
चुटकुला नं. 1
ससुराल में दामाद की इज्जत क्यों होती है?
क्योंकि वो सब जानते हैं कि,
यही वो आदमी है
जिसने घर के तूफान
को संभाल रखा है…
चुटकुला नं. 2
टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे?
लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी
टीचर बेहोश
चुटकुला नं. 3
दिवाली पर पटाखे हुए बैन
कोर्ट – पटाखों से
प्रदूषण हो रहा है
मैं – अगर पटाखों से प्रदूषण होता है
तो आग लगा दो ऐसे पटाखों को…
चुटकुला नं. 4
टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाए
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी
इसे कहते है – “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी
आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
टीचर कोमा में
चुटकुला नं. 5
पत्नी सब्जी लेते समय पति से बोली –
पत्नी – 2 किलो मटर ले लूँ ?
पति – ले लो..
पत्नी – मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूँ,
पूछ रही हूँ,
क्या छील लोगे इतनी ??
पति बेहोश
चुटकुला नं. 6
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं
उनके सामने थोड़ी लम्बी -लम्बी फेंकना
लड़की वालों के आते ही…
बेटा – पापा जरा चाभी देना
वो ट्रेन धूप में खड़ी है
अंदर कर देता हूँ
पापा अब तक होश में नहीं आए…