
पीएम मोदी को मिली धमकी
एक ओंर जहां पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है तो वही अफ़सोस की बात यह है की अब पाक सरकार के साथ पाकिस्तान की महशूर पॉप सिंगर एवं अभिनेत्री ‘रबी पीरजादा’ (Rabi Pirzada) भी जुड़ गई है। अभिनेत्री ‘रबी पीरजादा’ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह भारत के खिलाफ ‘सुसाइड जैकेट’ पहने नजर आ रही है। सुसाइड जैकेट पहनी पाक अभिनेत्री रबी ने जम्मू कश्मीर को लेकर विशेष दर्जा हटाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धमकी दी।
जैसे ही रबी ने ट्विटर पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की वैसे ही काफी संख्या में लोगों ने देश की छवि खराब करने को लेकर रबी को फटकार लगाई जिसके बाद गायिका ने यह आपत्तिजनक तस्वीर हटा ली।
मोदी पर सांप छोड़ने की दी धमकी..
इससे पहले भी पीरजादा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला था जिसमें पीरजादा अजगर और घड़ियाल के साथ नजर आई थी। विडियो में पीरजादा ने प्रधानमंत्री मोदी पर सांप छोड़ने की धमकी दी थी जिसे देख सोशल मीडिया पर काफी हंगाम भी मचा था।
ایک کشمیری لڑکی کی تیاری مودی کے خلاف، ویسے تو اس نے جہنم میں جانا ہی ہے، مگر اس جیسے انسا ن کی دنیا بھی جہنم ہونی چاہیے۔ #chotisibaathttps://t.co/cGfxSd0hd5 pic.twitter.com/h3C9HA1BT0
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 2, 2019
ताजा जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये BNR News के साथ।